मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा रांची में दिखाएगी ताकत
बसपा कार्यकर्ताओं ने चतरा में लगाए सैकड़ों झंडे
विकाश कुमार कान्हाचट्टी
आगामी 9 अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर जहां एक योर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बड़ी भीड़ जुटकर बसपा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेगी, वही दूसरी ओर झारखंड में भी बसपा अपनी ताकत दिखाने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में चतरा में बसपा जिला अध्यक्ष विनोद राज पूर्व चतरा विधानसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर दास सहित बसपा कार्यकर्ताओं ने चतरा शहर में सैकड़ों झंडे व पंपलेट बांटकर आगामी 9 अक्टूबर को रांची के पुराना विधानसभा चलने की अपील की है। 1995 से लगातार चार बार भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के सत्ता पर धाक जमाने वाली पार्टी बसपा 2012 से लगातार संघर्ष कर रही है।
परंतु इस बार बसपा पुरानी तेवर में दिखाई दे रही है यही कारण है कि भारत के राजनीति में दलितों पिछड़ों को स्थापित करने वाले और डीएस 4 व बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बसपा ने अपनी ताकत दिखाने में जुटी हुई है। बसपा नेता और पूर्व चतरा विधानसभा उम्मीदवार चंद्रशेखर दास ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 9 अक्टूबर रांची के पुराना विधानसभा चलकर बसपा को मजबूत करे।

