मंदिरों में मां दुर्गा के पट खुलते ही उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. सप्तमी को मां कालरात्रि कि पूजा हुई
झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। शारदीय नवरात्र को लेकर सोमवार को मंदिरों में मां दुर्गा के पट खोल दिये गये। सप्तमी को पट खुलते ही श्रद्धालुओं कि भीड़ मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। बरकट्ठा दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य शिवकांत पांडेय, पाठ कर्ता गौतम पांडेय, यजमान प्रतिनिधि अभिमन्यु पांडेय के द्वारा पूजा को विधि विधान से संपन्न कराया जा रहा है। वहीं प्रत्येक दिन संध्या आरती में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होकर मां दुर्गा की आराधना कर रहे हैं। सप्तमी को प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों और पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। पर्व को लेकर बरकट्ठा में बनाई गई भव्य पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मंदिर परिसर एवं जीटी रोड़ में सड़क के दोनों ओर रंग बिरंगे आकर्षक लाइट से भव्य सजावट की गई है। पूजा पर महिलाएं व्रत रखकर मां दुर्गा से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना किया। पर्व को लेकर युवाओं और बच्चों में धार्मिक आयोजनों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पर्व को लेकर हो रही पूजा पाठ एवं बज रहे भक्ति गीतों से पूरे क्षेत्र में का माहौल भक्तिमय हो गया है। बरकट्ठा के अलावा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बंडासिंगा चौक, बेलकप्पी, गोरहर, घंघरी, बरवां, मासीपीड़ी, कलहाबाद, बेड़ोकला, बुचई, गैड़ा, बरकंनगांगों, कपका समेत विभिन्न स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना हर्षोल्लास से किया जा रहा है। बरकट्ठा में पर्व को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष जिबलाल साव, उपाध्यक्ष सुरेश राम, सचिव रामखेलावन यादव, उपसचिव शंकर लाल, कोषाध्यक्ष महादेव नायक, संयोजक बजरंग साव, शोभा समिति संरक्षक बसंत साव, अध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष महेश मंडल, सचिव सूरज मोदी, उपसचिव दिलीप सोनी, कोषाध्यक्ष उपेंद्र यादव समेत अन्य लोग जुटे हैं।

