डीएवी विवेकानंद बेड़ो ने डीएवी कपिलदेव को 6 विकेट से हराया: रांची जिला स्तरीय अंडर-16 मैच में शानदार जीत
संवाददाता संजय कुमार बेड़ों / लापुंग
रांची जिला स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में एक रोमांचक मुकाबले में डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, बेड़ो ने डीएवी कपिलदेव को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जिले के 60 स्कूलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
डीएवी विवेकानंद के बच्चों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी कपिलदेव की टीम ने 35 ओवरों में 232 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए डीएवी विवेकानंद, बेड़ो ने जबरदस्त खेल दिखाया और केवल 31.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 236 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
* बल्लेबाजी में चमक: डीएवी विवेकानंद की ओर से नीलेश गोप ने शानदार 94 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जो टीम की जीत का आधार बनी।
* गेंदबाजी का प्रदर्शन: गेंदबाजी में अंशु पाठक ने 3 और हर्ष ठाकुर ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़े स्कोर तक जाने से रोका।
*प्रधानाध्यापक ने दी बधाई और प्रेरणा*
इस जीत पर स्कूल के प्रधानाध्यापक कैलाश कुमार ने शिक्षक संदीप सिंह और पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “डीएवी विवेकानंद के बच्चे किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। हमारे बच्चों ने अपनी प्रतिभा से यह साबित कर दिया है कि एक गाँव का स्कूल भी शहर के बड़े स्कूलों को हरा सकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि डीएवी विवेकानंद स्कूल बच्चों को उचित ट्रेनिंग देकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहता है।

