पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने नरसिंह अस्थान मेला सह कार्तिक पूर्णिमा पर किया खिचड़ी वितरण
कटकमदाग
पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने बुधवार को नरसिंह अस्थान मंदिर परिसर में आयोजित मेला सह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु और ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने प्रसाद ग्रहण कर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया। जबकि बबलू सिंह जी ने बताया कि, मुन्ना सिंह जी हमेशा से जनकल्याण और समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी रहे हैं। इस अवसर पर उनका उद्देश्य केवल प्रसाद वितरण नहीं , बल्कि ग्रामीण जनता के बीच भाईचारे, सहयोग और सांस्कृतिक एकता की भावना को मजबूत करना था। उन्होंने स्वयं प्रत्येक उपस्थित व्यक्ति से आशीर्वाद लिया और लोगों की समस्याओं को समझकर उन्हें हल करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान मुन्ना सिंह के टीम के सदस्यों ने मुन्ना सिंह के संदेशों को बताते हुए कहा कि जनसेवा ही कांग्रेस की विचारधारा है। हमारा लक्ष्य केवल राजनीति नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग और व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाना है। ऐसे आयोजन समाज में पारंपरिक मूल्यों, सामाजिक सद्भाव और सहयोग की भावना को प्रबल करते हैं इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और सभी की सहयोगात्मक भागीदारी के कारण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

