केरेडारी के बुंडू में बीती रात्रि अपराधियों ने सोते हुए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी
केरेडारी
केरेडारी थाना क्षेत्र के दक्षिणी सीमांत क्षेत्र अंतर्गत बुंडू गांव में उस समय एकाएक सनसनी फैल गई, जब बीती रात्रि अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान रूपलाल करमाली उम्र 35 वर्ष पिता करमा करमाली के तौर पर की गई है। वह बुंडू पंचायत स्थित बघुताबर गांव का रहने वाला था, घटना रात करीब 12 बजे की है। परिजनों के अनुसार हत्यारे छत के रास्ते घर में दाखिल हुए और सोते हुए रूपलाल पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दीं, गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोलियों की तेज आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी दौड़े आए, लेकिन तब तक हत्यारे अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो चुका था। गांव वालों ने बताया कि रूपलाल करमाली गांव के मंडा पूजा में भगत पुजारी का काम करते थे।
अभी तक हत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुरानी रंजिश या कोई और कारण पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। इधर घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर। शव का पंचनामा भरकर परिजनों का ब्यान लेकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है। इधर मौके पर पहुंची केरेडारी पुलिस ने परिजनों एवं आसपास के लोगों के दर्ज ब्यान के आधार पर हत्यारों की तलाश में छापेमारी कर रही है। फिलहाल पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

