किडजी एलिमेंट्री स्कूल में पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित.
झारखंड न्यूज़ 24 घाटशिला रवि प्रकाश सिंह.
गोपालपुर स्थित किडजी एलिमेंट्री स्कूल में शनिवार को पेरेंट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीनियर केजी से क्लास वन के बच्चों के अभिभावकों को शामिल किया गया था. इस कार्यक्रम में कुल 40 अभिभावकों ने भाग लिया. कक्षा एक के बच्चों के द्वारा मंत्र उच्चारण किया गया. कक्षा सीनियर केजी के बच्चों द्वारा अपने अभिभावकों के लिए सुंदर गान प्रस्तुत किया गया.
इस कार्यक्रम का संचालन अंजू जैसी द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आभा जालुका उपस्थित थी.
कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य के संबंध में स्कूल की संचालीका रश्मि सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एलिमेंट्री स्कूल के नए पाठ्यक्रम को जानना है
समय के साथ बच्चों की पढ़ाई का तरीका बदल रहा है. किडजी का पाठ्यक्रम बच्चों के संपूर्ण विकास के अनुसार बनाई जाती है ताकि बच्चे आनंद के साथ पढ़ाई कर सकें. अभिभावकों के साथ बच्चों ने कुछ एक्टिविटी भी की ताकि वे बच्चों को समझ सकें. इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे कनकलता इंद्राणी राय लिली बॉस सुजाता मजूमदार सुमित दास सम्पा नायक कनकलता देव ईशा मिश्रा रनु महतो का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

