किसानों के लिए राहत: जिला परिषद सदस्य आदिल अज़ीम ने चान्हो में गेहूं वितरण का किया शुभारंभ
झारखंड न्यूज 24
चान्हो
चान्हो : 10 नवंबर। जिला परिषद सदस्य आदिल अज़ीम ने आज चान्हो के सोंस लैम्प्स परिसर में किसानों के बीच गेहूं वितरण अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह पहल किसानों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
शुभारंभ के अवसर पर आदिल अज़ीम ने कहा कि उन्होंने दो दिन पूर्व ही जिला परिषद की कृषि एवं उद्योग विभाग की बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि किसानों को जल्द से जल्द गेहूं का वितरण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह वितरण अभियान रांची ज़िले के सभी प्रखंडों में चरणबद्ध तरीके से क्रियान्वित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक किसान इसका लाभ उठा सकें।
आज गेहूं प्राप्त करने वाले किसानों ने जिला परिषद सदस्य आदिल अज़ीम के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इस समय पर की गई पहल से उन्हें रबी की बुआई के लिए काफी राहत मिलेगी। उद्घाटन समारोह में सांसद प्रतिनिधि मोहम्मद गयाश, देवांत कुमार मुखिया प्रतिनिधि, रिजवान आलम, पंचायत प्रतिनिधि, युवा अध्यक्ष कांग्रेस इरशाद खान, तनवीर आलम, मोहम्मद हाशिम, मिधीया उरांव, बालकराम भगत, मोहम्मद वारिश, अजय साहू और किसानों के साथ-साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।

