महिलाओं के परिश्रम और आत्मनिर्भरता की भावना ने गांव-गांव में विकास की एक नई ऊर्जा जागी है-मंत्री योगेंद्र प्रसाद।
झारखंड न्यूज़ 24 कुलदीप कुमार गोमिया।
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री श्री योगेंद्र प्रसाद गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी कर्बला मैदान में आयोजित चतरोचट्टी आजीविका महिला संकुल संगठन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के वार्षिक आम सभा में शामिल हुए। मौके पर संगठन की महिलाओं ने पारंपरिक ढंग से माननीय मंत्री जी का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने कहा कि महिला संकुल संगठनों की सक्रिय भागीदारी आज ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव का आधार बनी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के परिश्रम और आत्मनिर्भरता की भावना ने गाँव-गाँव में विकास की एक नई ऊर्जा जगाई है। राज्य सरकार आजीविका समूहों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। महिलाओं को आर्थिक सहयोग, प्रशिक्षण और मार्केटिंग के अवसर प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा में कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं।

