WhatsApp Group Join Now
सांसद प्रतिनिधि ने कंबल वितरण और अलाव व्यवस्था की जिला प्रशासन से की मांग
चंदवारा
सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार उर्फ बंटी मोदी ने बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था की मांग की है। साथ ही असहायों के बीच कंबल वितरण की भी मांग की है। उन्होंने कहा है कि इन दिनों लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है इसके साथ ही कड़ाके की ठंड और शीतलहरी का प्रकोप भी बढ़ता ही जा रहा है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव के नहीं होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन अविलंब मुख्य चौक-चौराहों पर अलाव व्यवस्था करे ताकि कोई व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।

