Ad image

नारी नावाडीह का नौजवान एक एक कतरा कतरा खून दे कर समाज में एक अच्छा संदेश दिया : C.S लोहरदगा

2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

नारी नावाडीह का नौजवान एक एक कतरा कतरा खून दे कर समाज में एक अच्छा संदेश दिया : C.S लोहरदगा

झारखंड न्यूज 24
किस्को
अरमान अली

आज दिनांक 4/11/2025 को लोहरदगा जिला के किस्को प्रखंड में नारी नावाडीह गाँव बरवाटोली चौक अशरफ पान दुकान के समीप ब्लड कैंप का आयोजन किया गया इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को मदद करना मुस्लिम नौजवान कमेटी नारी नावाडीह ने एक सराहनीय पहल करते हुए सदर अस्पताल लोहरदगा में 25 यूनिट रक्तदान किया इस रक्तदान शिविर की आयोजन से लोहरदगा जिले वासियों में खुशी की लहर है और लोग मुस्लिम नौजवान कमेटी की इस पहल की सराहना कर रहे हैं इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष साबिर अंसारी ।अशरफ अंसारी। अंजुमन इस्लामिया नावाडीह के सदर रौनक इकबाल। अतहर अंसारी और सेक्रेटरी हनान अंसारी। आफताब अंसारी इरशाद अंसारी रुस्तम अंसारी। मनोवर अंसारी ।जसीम अंसारी अजबुद्दीन अंसारी रियाजुल हसन और समिति का गण मान्य लोग मौजूद थे पत्रकार बंधु अरमान अली और अन्य स्थानीय लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे। मुस्लिम नौजवान कमेटी नारी नावाडीह की इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि वह समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बा खूबी समझते हैं और जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं इस रक्तदान शिविर का आयोजन से लोगों में एक नई उम्मीद जगी है और यह उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में भी कमेटी इसी तरह के और भी नेक कामों में सक्रिय भूमिका निभाएगी

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *