झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। वारियर अम्बेडकर पब्लिक स्कूल तुर्कबाद में 2025-26 के प्रथम सत्र का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। निदेशक रतनलाल चौधरी ने वर्ग नर्सरी से सप्तम तक की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी किया। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा नर्सरी से अर्चना भारती एलकेजी से सृष्टि कुमारी, यूकेजी से अमित कुमार, कक्षा एक में रामभविश कुमार, नीतियानंद कुमार, कक्षा दो से अदिति, विनीती, शिवम, कक्षा तीन से कृष्णा पंडित, अमन यादव, कक्षा चार से रामसागर सिंह, कक्षा पांच से सोनू, रवी, कक्षा सात से राजकुमार ने हासिल किया। मौके पर विद्यालय परिवार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र का वितरण व सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रकाश प्रसाद, शिक्षक राजेश कुमार, कुंदन गुप्ता, दीपक कुमार, रंजीत कुमार, खुशबू कुमारी, पूनम पांडेय, कंचन कुमारी, अनमोल कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।