हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सदन में उठाए जनसमस्याओं के मुद्दे
हजारीबाग
मानसून सत्र के दौरान हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को सदन में मजबूती से रखा। उन्होंने हजारीबाग झील की दुर्दशा, बिजली संकट और शिक्षा सुधार जैसे मुद्दों पर सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की। विधायक ने कहा कि हजारीबाग झील जिले की पहचान है, लेकिन जलकुंभी और गाद जमाव के कारण इसकी स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि झील के स्थायी संरक्षण के लिए अब तक प्रभावी कदम क्यों नहीं उठाए गए। बिजली समस्या पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में घंटों बिजली कटौती से लोग परेशान हैं, जबकि पास ही डीवीसी का बड़ा केंद्र मौजूद है। शिक्षा पर बोलते हुए उन्होंने बी.एड. पाठ्यक्रम में कृत्रिम बुद्धिमत्ता और संगणक विज्ञान जैसे आधुनिक विषय शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। सरकार ने जवाब में बताया कि झील संरक्षण के लिए 13.97 करोड़ की योजना स्वीकृत हुई है, बिजली आपूर्ति सुधार पर काम जारी है और बी.एड. पाठ्यक्रम में आधुनिक विषय जोड़ने पर विचार चल रहा है। विधायक ने कहा – जनता की आवाज़ को सदन तक पहुँचाना मेरा कर्तव्य है, और मैं इसके लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूँगा।