Ad image

मानसी प्लस से कराया गया 361 साहियायों को कौशल जाँच सह ज्ञान वृधि मूल्यांकन

jharkhandnews024@gmail.com
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

मानसी प्लस से कराया गया 361 साहियायों को कौशल जाँच सह ज्ञान वृधि मूल्यांकन

बहरागोड़ा

सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में मानसी प्लस परियोजना की ओर से पुरे नौ दिन में 361 साहियायों का कौशल जाँच सह ज्ञान वृधि मूल्यांकन कार्यक्रम समापन हुआ । पुरे पर्यवेक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू ने कहा कि मानसी प्लस की इस प्रकार कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है जो आगे चल कर हमारे जो उदेश्य है शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर को कम करना सचमुच में हमलोग सफल हो पाएंगे।

- Advertisement -

साहियायों को बारीकी से सभी प्रकार की कौशल जाँच जैसे हाथ धोने का विधि, बच्चा का वजन लेने का विधि, तापमान लेने का विधि, शिशु को कम्बल में लपेटने का विधि, दम घुटा शिशु के लिए चूसन पंप का प्रयोग विधि,ओआरएस घोल बनाने के विधि, निमोनिया बीमारी के लिए तेज सांस की गिनती आदि जाँच के साथ प्रशिक्षण दिया गया। विश्वास है कि सभी साहियायों का काम पे गुणवत्ता के साथ सही से नवजात शिशु का देखभाल हो पायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड समन्वयक,बीपीएम, बीएएम,एसटीटी,बिटीटी, सहिया साथी और पुरे मानसी टीम की अहम भूमिका रही।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *