Ad image

सरदार वल्ल्भ भाई पटेल के 150वां जयंती समारोह मनाने हेतू एक बैठक की गई।

jharkhandnews024@gmail.com
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

सरदार वल्ल्भ भाई पटेल के 150वां जयंती समारोह मनाने हेतू एक बैठक की गई

रामगढ़
मो. शाहीद

रविवार पटेल छात्रावास कांकेबार के सभागार मे सरदार वल्ल्भ भाई पटेल जी के 150वां जयंती समारोह मनाने हेतु छात्रावास के मुख्य संरक्षक चंद्रप्रकाश चौधरी ( गिरिडीह सांसद) के निर्देशानुसार छात्रावास के सभागार में एक आवश्यक बैठक रखा। इस बैठक की अध्यक्षता बासुदेव महतो के द्वारा और संचालन मिथलेश महतो के द्वारा की गयी।

- Advertisement -

इस बैठक में मुख्य रूप से छात्रावास के अध्यक्ष सुरेश महतो,सचिव शीतल प्रसाद,कोषाध्यक्ष अधिवक्ता टिकेंद्र कु महतो,निगरानी कमिटी के सदस्य बासुदेव महतो, घनश्याम महतो,धनेश्वर महतो कार्यकारिणी सदस्य मे मनोज महतो, नुनूलाल महतो,अरविन्द कुमार महतो,ईश्वर महतो,भुनेश्वर महतो,धनेश्वर चौधरी,मुकेश महतो,तेजपाल महतो, मनोज मंडल,अनिल पटेल तथा सदस्य मे महेंद्र कुमार,झलकदेव महतो,लुकेश महतो, प्रकाश महतो,मनोज महतो,निरंजन महतो,बैजनाथ महतो,दुबराज महतो,सुनील महतो, शिवचरण महतो इत्यादि सदस्य उपस्थित हुए।

इस बैठक में सर्वम्मती से निर्णय लिया गया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पटेल जयंती पुरे धूम-धाम से मनाया जाएगा। इस पटेल जयंती के सुभवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा तथा संस्कृतिक कार्यक्रम और नजदीकी स्कूल के बच्चे-बच्चियों के द्वारा भी संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायगा।साथ ही अगली बैठक 12/10/2025 को समय 12बजे से रखी गई है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *