WhatsApp Group Join Now
सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र के सुरक्षा विभाग द्वारा अवैध खनन स्थलों का निरिक्षण किया गया।
रामगढ़
मो. शाहीद
सीसीएल अरगड्डा क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी अरगड्डा क्षेत्र के दीपक कच्छप के नेतृत्व में विभिन्न अवैध खनन स्थलों का निरीक्षण किया गया। अवैद खनन स्थलों में झारखंड इस्पात फैक्ट्री प्राइवेट लिमिटेड हेंसला के उत्तर दिशा में , चपरी मोड़ के पास काजू बागान तथा सिरका पड़ारू नाला आदि का निरीक्षण किया गया। जिसमें कहीं भी अवैध खनन चालू हालत में नहीं पाया।इस अभियान में जीएम यूनिट के जितेंद्र एएसएसआई , महावीर एएनएसआई , सिरका से उमेश रविदास एस एस आई, विक्रम सिंह एएसएसआई तथा ओवरमैन सिरका के संतोष कुमार सिंह शामिल थे।

