WhatsApp Group Join Now
पेटरवार गागी हाट में चास निवासी शंभू केसरी की हुई मौत
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
पेटरवार : पेटरवार प्रखंड स्थित बुंडू पंचायत अंतर्गत गागी हाट में एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शम्भू केशरी चास निवासी पेटरवार के गागी हाट में प्रत्येक शनिवार को कटे फटे नोटों बदलने का काम करते थे। उसी क्रम में आज पेटरवार बाजार आये हुऐ थे बाजार में जूस दुकान में जूस पीने गये और जूस दुकानदार को जूस बनाने को कहा और जूस पीने से पहले ही अचानक जमीन पर गिर पड़े तो स्थानिये लोगो और पेटरवार थाने के सहयोग से पेटरवार समुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया जहां डॉ हेम लता के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

