Ad image

भाई-बहनों के बीच स्नेह-प्यार के साथ मनाया गया भैयादूज भायेर कपाले दिलाम फोंटा,यम दुआरे पड़लो कांटा

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

भाई-बहनों के बीच स्नेह-प्यार के साथ मनाया गया भैयादूज भायेर कपाले दिलाम फोंटा,यम दुआरे पड़लो कांटा

झारखंड न्यूज 24
नाला
बासुदेव

नाला प्रखंड मुख्यालय स्थित दलाबड़, नीचे पाड़ा, गोपालपुर,कुमीरदाहा के अलावा देवली

- Advertisement -

पांजुनिया,पाकुड़िया,कुलडंगाल,टेसजुड़िया,बंदरडीहा,जामदेही,सालुका,खैरा,अफजलपुर सहित सभी पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को भाई बहन के असीम स्नेह और प्रेम का प्रतीक भैया दूज पर्व काफी उत्साह एवं धुमधाम के साथ मनाया गया। भैयादूज को लेकर बाजार से संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र में चहल पहल सुबह से ही देखने को मिला। पश्चिम बंगाल सीमा स्थित नाला प्रखंड क्षेत्र में यह पर्व भाईफोंटा के नाम से लोकप्रिय है। इस मौके पर दूर दराज क्षेत्र में रहने वाले भाई अपनी बहन के पास अवश्य पहुंचते हैं। निर्धारित गतिविधियों के अनुसार बहनों ने भाई के ललाट में चंदन अक्षत आदि से टीका लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना की। सुबह सवेरे स्नान कर पूजा अर्चना करने के उपरांत बहन ने आसन पर चावल के घोल से रंगोली बनाए। इस रंगोली युक्त आसन में अपने भाई को बिठाकर पूजा आदि रस्म अदायगी के उपरांत उसके हाथों पर चावलों का घोल लगाए जाते हैं। उसके ऊपर सिंदूर लगाकर फूल, पान, सुपारी,जनैऊ तथा मुद्रा आदि पारंपरिक सामग्री रख कर रीति रिवाज से बांया हाथ के कनिष्ठ अंगुली से ललाट में तिलक लगाते हैं । भगवान से भाई की लंबी उम्र, तरक्की और सुस्वास्थ्य की कामना किया एवं भाई ने अपनी आर्थिक क्षमता अनुसार बहन को उपहार भेंट किया। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि को आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर क्षेत्र में दिनभर उत्साह का वातावरण बना हुआ था।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *