राज्य स्तरीय टीम ने आज कसमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कुष्ठ रोगी खोज कि जानकारी हासिल किया
पप्पू वर्मा कसमार बोकारो
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसमार अन्तर्गत कुष्ठ रोगी खोज कार्यक्रम 2025 में कार्यरत टीम का औचिक निरीक्षण राज्य स्तरीय टीम द्वारा किया गया। टीम के सेंट्रल मॉनिटर श्री लाल बाबू सिंह ने दल द्वारा किये गए अब तक के कार्यो का अवलोकन किया एवं दल के सदस्यों को और अच्छा कार्य करने को निर्देश दिया। इसके पूर्व राज्यस्तरीय टीम के सदस्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद कसमार पहुँचकर इस कार्यक्रम से सम्बंधित आवश्यक कार्यो के विषय मे पीएमडब्लू राजेश कुमार से प्राप्त किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार द्वारा अब तक किये प्रतिदिन के रिपोर्ट को देखा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कार्यक्रम में शामिल पर्यवेक्षकों अमित विक्रम, अविनाश रंजन एवं कविता टैगोर से मिलकर उनसे भी अब तक किये गए रिपोर्ट को जानकारी। राज्यस्तरीय टीम के सदस्यों में श्री लाल बाबू सिंह सेंट्रल मॉनिटर के अलावा श्री काशीनाथ चक्रवर्ती एन एल आर मोहम्मद सज्जाद आलम जिला कुष्ठ सलाहकार आदि शामिल थे।

