WhatsApp Group Join Now
चितरा कोलियरी की दुर्दशा देख मजदूरों को गोलबंद करने के लिए एचएमएस महासचिव ने समर्थकों संग निकाला जुलूस
झारखंड न्यूज़ 24 चितरा याकुब अंसारी,
चितरा कोलियरी में दिन प्रतिदिन उत्खनन क्षेत्र में कमी की दुर्दशा को देखते हुए एचएमएस मजदूर संगठन के केंद्रीय महासचिव शिवाकांत पांडेय व ईसीएल वेलफेयर के बोर्ड सदस्य विष्णु देव नोनिया का चितरा में मजदूरों संग वार्ता लेकर गुरुवार को आगमन हुआ। आते ही शिव मंदिर के पास बैंड बाजे के साथ फूलों का माला पहनकर स्थानीय एचएमएस सचिव राजेश राय ने भव्य स्वागत किया। साथ ही सहसचिव रोहित गौतम के साथ अवनीश सिंह अभिषेक कुशवाहा संजय साहू, मुकेश साह,सौरव बाजपेई,ध्रुव यादव, सचिन राय,पंकज सोरेन,रामदेव साह,गौतम महतो, रंजीत मंडल,निर्मल मरांडी, हरिशन आदि के साथ भारी तादाद में महासचिव वी बोर्ड सदस्य के साथ जुलूस में सभी शाखा संगठन के अधिकारी व सदस्यों की अलावे कोलियरी मजदूर उपस्थित थे।

