Ad image

बैंक ऑफ़ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन झारखण्ड स्टेट धनबाद इकाई की आम सभा आयोजित

jharkhandnews024@gmail.com
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

बैंक ऑफ़ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन झारखण्ड स्टेट धनबाद इकाई की आम सभा आयोजित

धनबाद:

शनिवार को बैंक ऑफ़ इंडिया एम्प्लाइज यूनियन झारखण्ड स्टेट धनबाद इकाई की आम सभा सामुदायिक भवन कोयला नगर में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता एस. के.अदक (अध्यक्ष) ने की।

- Advertisement -

इस सभा में अखिल भारतीय महासचिव फेडरेशन ऑफ़ बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन एवं बैंक ऑफ़ इंडिया एम्पलाइज यूनियन झारखंड स्टेट के महासचिव कॉमरेड दिनेश झा ललन मुख्य वक्ता थे। साथ ही साथ संगठन के अनेक वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे । महासचिव ने विस्तृत रूप से आज की वर्तमान बैंकिंग व्यवस्था एवं बैंक ऑफ़ इंडिया की वर्तमान स्थिति की विस्तृत चर्चा की। जिसमे मुख्य रूप से सभी संवर्ग में समुचित बहाली, बैंक मर्जर का विरोध, चार श्रम संहिताओं का पुरजोर विरोध तथा संगठन के द्विपक्षीय समझोतों का प्रबंधन द्वारा उलंघन जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। लंबित एवं जायज मांगों का प्रबंधन द्वारा लागू नहीं की जाने के विरोध में 27 जनवरी 2026 को धरना कार्यक्रम प्रधान कार्यालय मुंबई में प्रस्तावित है।

इस आम सभा में धनबाद एवं संथाल परगना सहित युवा, महिला एवं अन्य कॉमरेड ने हिस्सा लिया । प्राइवेट बैंक की लंबित मांगो पर भी चर्चा हुई। सभा में कॉमरेड नन्द कुमार महाराज, उमेश दास, कॉमरेड एस एन दास, कॉमरेड प्रदीप झा, कामरेड राकेश मिश्रा, कॉमरेड तारक बनर्जी एवं राकेश कुमार ने भी सभा को संबोधित किया ।

सभा में मुख्य रूप से 10 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया। सभा को सफल बनाने में कॉ.अमित चंद्रवंशी,कॉ.केदार सिंह, कॉ. राहुल देव, कॉ. सुमित कुमार, कॉ. मनोज यादव, कॉ. शंकर दास, कॉ. वासुदेव, कॉ. नौशाद,कॉ. विनोद कुमार आदि सहित अन्य महिला साथियों का सक्रिय सहयोग रहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार ने किया।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *