WhatsApp Group Join Now
नीरज गुप्ता बने मौभंडार ओपी के नए प्रभारी दिया योगदान
झारखंड न्यूज़ 24 रिपोर्टर घाटशिला. .
मऊभंडार ओपी के नए प्रभारी नीरज गुप्ता ने शनिवार कोअपना कार्यभार संभाला. प्रभात संभालने के बाद विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करना और अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी किसी भी कार्य के लिए वह सीधे थाना आकर संपर्क कर सकते हैं।

