जंगल की सुरक्षा को लेकर वन सुरक्षा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित
केरेडारी
सनोज महतो
केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के सलगा में वन सुरक्षा समिति की एक बैठक रूपलाल साहू एवं चंचला देवी के अध्यक्षता में किया गया! मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा रामगढ़ जिला प्रभारी श्री राजू साह को गाना गाकर सभी वन सुरक्षाकर्मीओ द्वारा स्वागत किया गया श्री साव अपनी बातों को रखते हुए सभी दूर दराज से आए वन सुरक्षाकरमी माताऐ बहनो एवं नौजवान साथियों को हृदय से आभार प्रकट करते हुऐ वन देवी माता से निवेदन किऐ की सभी वन सुरक्षाकर्मी जो वन पर्यावरण के सुरक्षा में तन मन आत्मसमर्पण करके और बिल्कुल निष्ठा बिना स्वार्थ के पूरी शक्ति के साथ वन को बचाने में लगे रहते हैं!
इन सभी बनकर्मियों को वनदेवी माता शक्ति प्रदान करें क्योंकि हम सभी के जीवन में वन पर्यावरण का बहुत ही जरूरत है क्योंकि हर एक मानव के जीवन को स्वास्थ्य के लिए हरा भरा पेड़ पर्वत नदी नाला शुद्ध पेयजल शुद्ध हवा शुद्ध वातावरण अति आवश्यक है इसलिए सभी मानव जीवन को संकल्प लेने की जरूरत है क्योंकि वन कट जाने से वर्षा भी घटती है और गर्मी और धूप से धरती माता भी तप्ती है जिसके चलते तरह-तरह की बीमारियां भी उत्पन्न हो जाती हैं आज जंगल पेड़ पर्वत से एक से बढ़कर एक औषधीया हम सभी के जीवन के लिए सुरक्षा दायक बने हुऐ हैं भगवान श्री राम भी 14 वर्ष जब वनवास चले गए थे तो उन्हें कंदमूल फल फूल खाकर समय बिताऐ थे भगवान श्री लक्ष्मण जी को मेघनाथ द्वारा शक्ति बंन चलाया गया था तो उन्हें भी हनुमान जी के द्वारा द्रोणागिरी पर्वत से जड़ी बूटी लाकर ही जान बचाई गई थी इसलिए हम सभी के जीवन में पर्यावरण सुरक्षित होना अति आवश्यक है! इस कार्यक्रम में उपस्थित संजय महतो विनोद महतो संगीता देवी संजू देवी तिलेश्वर महतो बलदेव महतो विश्वनाथ महतो इत्यादि सैकड़ो लोग उपस्थित थे!

